एयरटेल ने 2g डाटा प्लान के नाम पर पैसा ही बनाया है --facebook के अलावा सब साईट बहुत हलकी खुलती हैं !! डाटा कब खत्म हो जायें पता नहीं चलता और ये आपके काल बैलेंस से पैसा काट लेते हैं !! जबकि इनको पहले डाटा बंद करके अनुमति लेनी चाहिए , जब हज़ार फ़ोन इनके किसी न किसी स्कीम के आ सकते है तो एक क्लिप इसकी भी तो बना सकते है .